Menu
blogid : 14887 postid : 1115672

आखिर क्यों अपनी जान से प्यारी पत्नी को मारने वाले आईएस आंतकियों से नफरत नहीं करता ये पति

International Affairs
International Affairs
  • 94 Posts
  • 5 Comments

‘सच्चे प्रेमी इस दुनिया से कहीं नहीं जाते बल्कि वो एक दूसरे में सदियों तक जिंदा रहते हैं’. 13वीं सदी के तुर्की के महान कवि रुमि की, प्यार के सही मायनों को बयां करती हुई इस पंक्ति में बहुत गहराई छुपी है. आजकल तो लोग जिन्दा रहते हुए अपने हमसफर को भूल जाते हैं और प्यार शब्द तो महज किताबों में सिमटकर रह गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं पेरिस में रहने वाले लेरिस नाम के शख्स को अपनी पत्नी से इस कदर प्यार है कि वो मरने के बाद भी ये स्वीकार करने को तैयार नहीं है कि उसकी पत्नी को आईएसआईएस आंतकियों ने मौत के घाट उतार दिया है. आप ये बात सुनकर और भी चौंक जाएंगे कि अपनी पत्नी को मारने वाले आंतकियों के नाम लेरिस ने एक खुला सन्देश भी लिखा है.


paris

Read:  पति की सलामती के लिए महिला ने किया ये साहसिक काम

कुछ दिनों पहले पेरिस में किए हुए आंतकी हमले में अपनी पत्नी को खो चुके पति ने अपने गम और विरोध को एक अनोखे अन्दाज में जताया है. अपने फेसबुक पोस्ट में लेरिस ने आईएसआईएस के आंतकवादियों को सम्बोधित करते हुए लिखा है कि ‘ सबसे पहले मैं तुम्हें ये कहना चाहता हूं कि मैं तुम से नफरत नहीं करता, दरअसल तुम इस काबिल ही नहीं हो कि मैं तुमसे नफरत करूं. मैं नहीं जानता कि तुम कौन हो और न जानना चाहता हूं कि तुम कौन, क्या हो.  मेरे लिए तुम एक मरी हुई आत्मा हो. जिसका कोई वजूद नहीं है.’


paris-victim-

Read: पति की मौत की खबर इन्हें सुकून पहुंचाती है

अपनी पत्नी को याद करते हुए लेरिस आगे लिखते हैं ‘मैंने अपनी पत्नी के साथ जिन्दगी के सबसे खूबसूरत 12 साल बिताए. तुम जानते हो वो उस रात भी इतनी ही खूबसूरत दिख रही थी, जितनी खूबसूरत वो हर दिन की सुबह दिखा करती थी.’ अपने दर्द को बयां करते हुए लेरिस बार-बार आंतकी के लिए अपने दिल में किसी भी तरह की नफरत न होने की बात दोहराते हैं. आगे की पंक्तियों में वो लिखते हैं कि ‘तुम सोचते हो कि तुमने सबकुछ बदल दिया है लेकिन कुछ भी नहीं बदला है क्योंकि मैं आज भी अपनी पत्नी से उतना ही प्यार करता हूं जितना पहले किया करता था. वो आज भी मेरे साथ है.’


Read : ‘मैं HIV पॉजिटिव हूं’… आज यह बड़ा अभिनेता टीवी पर सबके सामने करेगा कबूल


अपने छोटे से बेटे का जिक्र करते हुए लेरिस लिखते हैं कि ‘आज इस घर में हम दोनों हैं वो सुबह उठकर उसी तरह अपना नाश्ता करता है, खेलता है और मुझसे बातें करता है जैसे वो हमेशा किया करता था. हमारे लिए जिन्दगी आज भी बहुत सामान्य है क्योंकि हमारे दिलों में किसी भी तरह की नफरत नहीं है. यही फर्क है तुम लोगों में और हम दोनों में, मैं फिर कहता हूं मैं तुमसे नफरत नहीं करता.’ लेरिस की पत्नी ‘हेलेन मुयल लेरिस’ 35 साल की थी और बीते शुक्रवार पेरिस में हुए हमले के दौरान आंतकियों की गोली का शिकार बन गई थी. दोनों का एक छोटा बच्चा भी है…Next

Read more :

पत्नी की जिद मानने वाले पुरुष होते हैं ज्यादा संतुष्ट !!

प्रेमी के साथ पत्नी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए पति ने अपनाया यह टोटका!

क्या तलाक के लिए महिलाएं ही होती हैं जिम्मेदार ?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply