Menu
blogid : 14887 postid : 935890

कहीं आप भी तो नहीं खा रहे चीन में तैयार ये नकली अंडे?

International Affairs
International Affairs
  • 94 Posts
  • 5 Comments

चीन वह देश है जहाँ नकली अंडे बनाने का कारोबार बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है. एलैक्ट्रॉनिक्स में सस्ते किंतु बहुत जल्दी खराब होने वाले सामानों को बनाने और दूसरे देशों में निर्यात करने वाले चीन में भारी मात्रा में नकली अंडे बनाये जाते हैं.


Duplicate eggs1


ऐसे बनते हैं नकली अंडे


बाहरी सफेद आवरण

जिप्सम के चूर्ण, कैल्सियम कार्बोनेट और तेल युक्त मोम की सहायता से अंडों के बाहरी सफेद आवरण को तैयार किया जाता है.


अंदरूनी भाग

अंडे के अंदर का हिस्सा पीले रंग का होता है जिसे योक के नाम से जाना जाता है. इस हिस्से को बनाने के लिये जिलेटिन, सोडियम एल्गिनाइट, एल्यूम और कैल्सियम की जरूरत होती है. कैल्सियम की मात्रा उतनी ही होती है जितना एक मनुष्य खा सकता है.


fake chicken eggs11



रंगों का प्रयोग

खा सकने योग्य रंगों के प्रयोग से इसे ठीक वैसी ही शक्ल दी जाती है जैसी असली अंडों की होती है.


अंडे बनाने की प्रक्रिया

गुनगुने पानी में उचित मात्रा में सोडियम एल्गिनाइट मिलाया जाता है. उसके बाद जिलेटिन, बेंजोइक अम्ल, एल्यूम और कुछ दूसरे रसायनों के साथ मिलाकर अंडे का सफेद हिस्सा तैयार किया जाता है. अब तक तैयार किये गये मिश्रण में नींबू का रंग मिला दिया जाता है. उसके बाद इस मिश्रण में कैल्सियम क्लोराइड डाल कर उसे अंडों के आकार में ढ़ाल दिया जाता है.Next…..

Read more:

9,000 रूपये के इस अंतर्वस्त्र से करायी गयी परीक्षाओं में नकल

जानिए कैसे उस एक कॉल ने ब्रूस ली के जीवित होने की पुष्टि कर दी, पर क्या वाकई ऐसा है या फिर……

इस हालत में है बिहार में नकल की तस्वीर खींचने वाला फोटोग्राफर


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply