Menu
blogid : 14887 postid : 1136480

करीब एक लाख लोग जमा हुए रेलवे स्टेशन पर, लगाई गई एमरजेंसी

International Affairs
International Affairs
  • 94 Posts
  • 5 Comments

बढ़ती जनसंख्या किस कदर घातक हो सकती है उसका नजारा पिछले दिनों चीन में देखने को मिला. चीन के गुआंग्झोऊ शहर में सोमवार को करीब एक लाख लोग रेलवे स्टेशन पर फंस गए. मौका था चीनी नववर्ष का, जब लाखों प्रवासी कामगार जश्न मनाने के लिए अपने घर जा रहे थे. यह नववर्ष 8 फरवरी से शुरू होगा.


crowds in GZ


गुआंग्झोऊ के मुख्य रेलवे स्टेशन पर इतनी भीड़ एकत्रित हो गई कि वहां मौजूद अधिकारियों को परेशानी होने लगी. बढ़ती भीड़ को देखते हुए मामला इतना गंभीर हो गया कि अधिकारियों को ‘लेवल टू एमरजेंसी’ की घोषणा करनी पड़ी. इसमें भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 2600 सुरक्षाकर्मी को लगाया गया.


बच्चे की दूध की बोतल ने चलती हुई एक्सप्रेस ट्रेन को रोका


CHINA-TRAIN


आपको बता दें चीन में इस समय जबरदस्त ठंड पड़ रही है. बर्फबारी की वजह से पूर्व और मध्य चीन में 47 ट्रेनें देर से चल रही हैं, जिसके चलते लोग रेलवे स्टेशनों पर फंसे हैं. अधिकारियों की माने तो हाल के वर्षों में चीन में इस तरह की ठंड नहीं पड़ी है...Next



Read more:

एक जिंदगी को बचाने के लिए 10,000 टन की ट्रेन को ही उठा दिया गया (वीडियो देंखे)

किसान की सूझबूझ से टला सम्भावित रेल हादसा

वाह! ट्रेन में लें सकते हैं यात्री हवाईजहाज का मजा


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply