Menu
blogid : 14887 postid : 871652

बिक रहे है बाजार में आईएसआईएस के सामान, बच्चे हो रहे हैं आकर्षित

International Affairs
International Affairs
  • 94 Posts
  • 5 Comments

इस्लामिक स्टेट ने अपनी सेना में लड़ाकों की संख्या बढ़ाने का एक नया तरीक़ा ढ़ूँढ़ निकाला है. इराक़ और सीरिया के स्थानीय बाज़ार को अपने नियंत्रण में लेकर इस्लामिक स्टेट अपनी सेना का विस्तार करना चाहता है.


ISIS syria


इस्लामिक स्टेट के ज़ेहादी इन बाज़ारों में तरह-तरह के सामानों की आपूर्ति कर रहे हैं. इन सामानों में उनके कपड़ों से लेकर जूते, टोपी, कमरबंद आदि सब बिक रहे हैं. अपने इन बाज़ारों को बढ़ावा देने के लिये उन्होंने युवा बच्चों को बिना किसी शुल्क के वहाँ घूमने की अनुमति दे रखी है. इस बाज़ार में ज़ेहादियों के भाँति-भाँति के हथियारों की भी आपूर्ति की जाती है.


Read: आइएसआइएस लड़ाकों के सैकड़ों आतंकियों को मार गिराया इस बच्ची ने


ये तस्वीरे इराक़ के उस निनेवेह प्रांत की है जहाँ आईएसआईएस के आतंकियों ने बीते कुछ दिनों में पुरात्तव स्थलों को अपना निशाना बनाया है. इस बाज़ार में वर्दीधारी बच्चों को अपने पिता के साथ घूमते देखा जा सकता है. इस बाज़ार के अलावा भी ये लड़ाके अपनी स्थिति को और भी मज़बूत करने की कोशिशें कर रहे हैं.


ISIS


हाल ही में मिली ख़बरों के अनुसार इन्होंने अपने एक प्रशिक्षण शिविर का नाम आईएसआईएस के पूर्व प्रमुख अबु ओमर अल बग़दादी के नाम पर रखा है जहाँ से कई युवकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. आइएसआइएस ने कुछ दिनों पहले ऐसे ही युवा प्रशिक्षुओं की तस्वीरें भी जारी की है. आइएसआइएस का दावा है कि इस प्रशिक्षण शिविर से युवकों की दस खेप उत्तीर्ण होकर निकल चुके हैं.


BAGHDADI TRAINING CAMP


निश्चित रूप से इन तस्वीरों को जारी करने के पीछे आइएसआइएस के सरगनाओं का उद्देश्य बाज़ार पर अपने नियंत्रण और इसके जरिये अपनी स्थिति को सुदृढ़ दिखाने का प्रचार हो सकता है.


Al baghdadi training camp


आइएसआइएस की यह तस्वीरें वैश्विक समुदाय की परेशानी को और बढ़ा सकता है. इसलिय यह जरूरी हो जाता है कि वैश्विक व्यवस्था में पनपी और जड़ें जमा चुकीं ख़ामियों को दूर करने की ईमानदार पहल की शुरूआत हो.Next….


Read more:

सीरिया में दहशत का आलम, बच्ची ने कैमरे को बंदूक समझ किया सरेंडर

ऐसा क्या कर दिया इस महिला पायलट ने कि आतंकी हैं आग बबूले

ये कैसा अपराध कर दिया बंदर ने कि हो गई एफआईआर दर्ज


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply