Menu
blogid : 14887 postid : 1185881

फेसबुक पर इस पेज को लाइक करवाने के लिए घर पर भेजे गुंडे

International Affairs
International Affairs
  • 94 Posts
  • 5 Comments

शुरुआत में जब फेसबुक आया था तो लोगों को फेसबुक प्राइवेसी की इतनी जानकारी नहीं थी. लोग किसी भी पेज को लाइक या किसी को भी फ्रेंंड रिक्वेस्ट भेज देते थे लेकिन अब वक्त के साथ लोग स्मार्ट होते जा रहे हैं, वो हर एक फेसबुक प्रोफाइल को अच्छी तरह जांच लेते हैं. दूसरी तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फेसबुक पर भी अपनी दादागिरी से बाज नहीं आते. दरअसल, साल्ट लेक सिटी के एक अपार्टमेंट में लोगों को अजीबों-गरीब आदेश से दो चार होना पड़ा है. उनसे कहा गया कि वो साल्ट लेक सिटी के फेसबुक अकांउट पर जुड़ें. ऐसा न करने पर अगले 5 दिन बाद उन्हें सोसाइटी से बाहर फेंक दिया जाएगा.


facebook 123

आपको जानकर हैरानी होगी कि साल्ट लेक सिटी के सिटी पार्क अपार्टमेंट के लोग इस धमकी से बेहद डरे हुए हैं. लोगों का कहना है कि कुछ लोग दरवाजे पर आए और Facebook addendum नाम के पेज से जुड़ने को कहा. यहीं नहीं उन्हें ऑनर की ओर से ये भी धमकी मिल रही है कि Facebook addendum से नहीं जुड़े, तो 5 दिनों में उनके रेंट एग्रीमेंट को निरस्त कर दिया जाएगा और उन्हें घर छोड़ना पड़ेगा.



like


साथ ही इस पेज को लाइक करवाने के लिए लोग भी हॉयर किए जा रहे थे. जो सोसायटी में रह रहे लोगों के घर में अचानक घुसकर उन्हें इस पेज को लाइक करने के साथ इसी प्रोफाइल पर बने अकाउंट पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भी भेजने को कहते थे. कुछ लोग तो इन लोगों की धमकी से इतने तंग आ चुके हैं कि उन्हें घर तक छोड़ना पड़ा. फेसबुक से जुड़ा ये कोई पहला मामला नहीं है जिसमें लोगों को किसी अकाउंट से जुड़ने के लिए मजबूर किया हो. पहले भी किसी ऑनलाइन शॉपिंग, वाटर पार्क और कसीनों के पेज को लाइक करवाने के लिए लोगों पर दबाव बनाया जाता रहा है. हालांकि मामले को ज्यादा बढ़ते देखकर इस पेज को बंद कर दिया गया…Next


Read more

फेसबुक पर आप भी तो नहीं हुए इस चीज़ के शिकार!

फेसबुक पर इस काम के लिए महिला को हो सकती है 15 साल की सजा

सावधान हो जाएं, आपके फेसबुक प्रोफाइल पर है इनकी नजर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply