Menu
blogid : 14887 postid : 1113502

गलती पर यहाँ पुलिस अधिकारियों को ऐसे दी जाती है सजा

International Affairs
International Affairs
  • 94 Posts
  • 5 Comments

गलतियों को नजरअंदाज कर दिया जाता है.



hailandhello kitty t



हालांकि हर देश में यह स्थिति नहीं है. उन देशों में जहाँ पुलिस अधिकारियों की छोटी-छोटी गलतियों पर भी ध्यान देकर उन्हें इसका एहसास कराने का चलन है उनमें से एक है थाईलैंड. वहाँ की राजधानी बैंकॉक में देर से आने वाले, गलत जगह पर गाड़ी लगाने वाले पुलिस अधिकारियों को उनकी गलती का एहसास कराया जाता है. थाईलैंड में यह युक्ति वर्ष 2007 से ही चलन में है.


Read: महाभारत में इन राजकुमारियों को बनाना पड़ा अनैतिक संबंध!


इस युक्ति के तहत दोषी पाये जाने वाले अधिकारियों, कर्मियों की बाँहों पर गुलाबी रंग की एक बैंड बाँधा जाता है जिसे हैल्लो किट्टी कहते हैं. इसका डिजायन वैसे अधिकारियों को शर्मिंदगी का एहसास दिलाने के उद्देश्य से किया गया था. इसके जरिये पुलिस के उच्चाधिकारियों का उद्देश्य अधिकारियों के बीच अनुशासन कायम रखना है. इस युक्ति के अनुसार दोषी पुलिस अधिकारियों को कुछ दिनों तक इस बैंड को हाथ में बाँध कार्यालय में आना पड़ता है. इससे बड़े दोषों के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाईयों का प्रावधान पहले से है.


Read: च्विंगम की अंगूठी बनाकर सड़क के बीचों-बीच इस अभिनेत्री को किया प्रपोज


हैल्लो किट्टी नामक यह कार्टून कैरेक्टर सबसे पहले वर्ष 1974 में एक जापानी कम्पनी ने बनायी थी. उस समय इस कैरेक्टर जैसी दिखने वाली कई चीजें एशियाई बाजार में धड़ल्ले से प्रवेश कर गयी थी.Next…..


Read more:

रिश्तों की मर्यादा तोड़ी इस पिता ने, बना अपने ही बेटे का भाई!

रामदेव के हॉलीवुड और बॉलीवुड में हैं कई अवतार

समलैंगिक अधिकारों के लिए लड़ रही है ये आठ साल की बच्ची..इसकी कहानी पढ़कर दंग रह जाएंगे आप


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply