Menu
blogid : 14887 postid : 1191429

एयर होस्टेज बनने के लिए अजीब कीमत चुका रही हैं ये लड़कियां, देखिए इनकी हैरान कर देने वाली तस्वीरें

International Affairs
International Affairs
  • 94 Posts
  • 5 Comments

फ्लाइट में एयर होस्टेज की खूबसूरती और नजाकत भरी आवाज के बारे में तो हर कोई जानता है. साथ ही एयर होस्टेज एक ऐसा प्रोफेशन है जिसे काफी ग्लैमरस समझा जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया भर में ज्यादातर लड़कियों में एयर होस्टेज के प्रोफेशन को लेकर सबसे ज्यादा क्रेज रहता है लेकिन अगर कोई आपसे यह कहे कि दुनिया में एक जगह ऐसी भी है, जहां पर एयर होस्टेज बनने के लिए लड़कियों का खूबसूरत होना ही काफी नहीं है बल्कि इन्हें किसी आर्मी ऑफिसर की तरह की घंटों ट्रेनिंग दी जाती है.


air



चीन में चेन्दू एविएशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में लड़कियों को फ्लाइट अटेंडेंट बनने के लिए ऐसी ट्रेनिंग दी जाती है जिसे देखकर अच्छे-अच्छे फौजियों के रोंगटे खड़े हो जाए. दरअसल, इन लड़कियों को किसी कू-फू चैंपियन की तरह ट्रेनिंग दी जाती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इन लड़कियों को नदी किनारे रेतीले पानी में मुंह डालकर रखने को कहा जाता है जिससे उनकी सहनशक्ति बढ़ सके.



Combat Training For Stewardesses


तो ऐसी लड़कियां होती हैं ‘बैड गर्ल’

इसके अलावा लम्बी कूद, 10 किलोमीटर की रेस और अपने हाथों से ईट और प्लेट तोड़ने की मुश्किल ट्रेनिंग से भी इन्हें दो-चार होना पड़ता है. चीन में अपनी तरह का यह ऐसा पहला संस्थान है, जहां पर लड़कियों की खूबसूरती ही काफी नहीं मानी जाती बल्कि फौजियों के तरह हिम्मत और जज्बे के साथ हर मुश्किल काम को सीखकर ही इस क्षेत्र में कॅरियर बनाया जा सकता है.


Combat Training For Stewardesses


इस तरह की अनोखी ट्रेनिंग की सबसे बड़ी वजह यह है कि इमरजेंसी में ये एयर होस्टेज यात्रियों की मदद कर सकती हैं. चीन के अलावा ऐसे कई देश हैं जो बदलते वक्त के साथ इस तरह की ट्रेनिंग को महत्व देने लगे हैं…Next


Combat Training For Stewardesses


Read more

इस फौजी ने पूरे विश्व को दिखाया भारतीय सैनिकों का सामर्थ्य

जानें लड़कों की किन ख़ास बातों पर फ़िदा होती है लड़कियां

वेश्यावृत्ति करके स्कूल फीस भर रही हैं यहां की लड़कियां

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply