Menu
blogid : 14887 postid : 1083628

लड़कों के लिए जन्नत है यह शहर, यहां जॉब की अपेक्षा गर्लफ्रेंड खोजना है आसान

International Affairs
International Affairs
  • 94 Posts
  • 5 Comments

दक्षिण चीन के गुआंगडोंग प्रांत में डोंगगुआन एक ऐसा शहर है जहां आईफोन और आईपैड का उत्पादन बड़ी मात्रा में किया जाता है लेकिन बहुत ही कम लोगों को मालूम है कि यह शहर अपने लिए एक अदद गर्लफ्रेंड की तलाश करने वाले लड़कों के लिए जन्नत से कम नहीं है.


image02


हमारे समाज में एकपत्नीत्व की प्रथा है जिसके तहत व्यक्ति एक ही बार विवाह कर सकता है और उसके साथ संबंध बना सकता है लेकिन डोंगगुआन विश्व का ऐसा शहर है जहां एक व्यक्ति एक साथ दो या तीन लड़कियों को अपनी गर्लफ्रेंड बना सकता है.


Read: बड़े काम की है गर्लफ्रेंड की सहेली के साथ डेटिंग


सालों से चले आ रहे चीन में एक बच्चा नीति के तहत एक तहफ जहां महिलाओं की तुलना में पुरुषों की संख्या ज्यादा होने से बड़े पैमाने पर लिंग असंतुलन पैदा हुआ है वहीं यह शहर लड़कियों के मामले में गुलजार है.


image03


‘कैपिटल ऑफ सेक्स’ के नाम से मशहूर इस शहर के बारे कहा जाता है कि यहां पुरुषों को जॉब की अपेक्षा गर्लफ्रेंड खोजना आसान रहता है. यहां एक पुरुष अपने पार्टनर के रहते हुए दूसरी महिला के साथ संबंध बना सकता है.


दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत के ‘ली बिन’ एक प्रवासी हैं जो इस शहर की एक फैक्टरी में मजदूरी का काम करते हैं. ‘ली बिन’ के अनुसार आज उनके पास तीन प्रेमिका हैं और तीनों एक दूसरे को पहचानती हैं. ‘ली बिन’ कहते हैं कि उनके कई दोस्त इस शहर में हैं जिनके पास दो से तीन गर्लफ्रेंड हैं. ‘ली बिन’ की माने तो “इस शहर में किसी पुरुष के पास एक प्रेमिका है तो इस बात को एक मजाक के रूप में लिया जाता है”.


ली बिन की तरह 25 साल के ‘ए ई’ भी सिचुआन प्रांत के हैं वह डोंगगुआन में अपने लिए एक पत्नी खोजने आए थे. ‘ए ई’ के अनुसार डोंगगुआन में अगर कोई महिला किसी पुरुष से पैसे लेती है तो उसे जुर्मादा देना पड़ता है. ‘ए ई’ फिलहाल बेरोजगार हैं लेकिन उनके पास एक प्रेमिका है जो उनके सारे खर्चे को उठाती है….Next


Read more:

प्रेमिका की तलाश में लड़के करते हैं ये भी

मजनू के इस साहसी कारनामे से भी नहीं हुए इम्प्रेस प्रेमिका

आपके शहर का नाम बदल दिया गया, क्या आप जानते हैं इन बदले हुए नामों का मतलब?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply