Menu
blogid : 14887 postid : 1123258

तस्वीर का दावा रूसी राष्ट्रपति पुतिन हैं अमर, ड्रैकुला के रूप में 1431 में जन्मे थे!

International Affairs
International Affairs
  • 94 Posts
  • 5 Comments

लोक मीडिया पर प्रसारित कई तस्वीरों की मानें तो रूस के नश्वर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन वर्षों पहले भी मानव शरीर धारण कर चुके हैं. वर्ष 1920 यानी करीब एक सौ वर्ष पुरानी एक तस्वीर में दिख रहे रूसी फौजी को रूस का वर्तमान राष्ट्रपति बताया जा रहा है. एक दूसरी तस्वीर वर्ष 1941 की बतायी जा रही है. रूसी सैनिक की यह तस्वीर भी व्लादिमीर पुतिन से मिलती-जुलती है.


potin


लोक मीडिया पर इस तस्वीर के प्रसारण के दौरान यूजर्स के कमेंट्स चौंकाने वाले थे. कई मानते हैं कि रूसी राष्ट्रपति का व्यक्तित्व 63 वर्ष में बिना शर्ट के घोड़े दौड़ाने वाले व्यक्तित्व से कहीं अधिक विराट हैं. इन लोगों का यह भी मानना है कि पुतिन एक ऐसे प्राणी हैं जो समय को मात देते हैं. कई लोग उनके बारे में यह ख्याल रखते हैं कि उनका जन्म वर्ष 1431 में हुआ था और ड्रैकुला उनका ही एक रूप है.


Read: बीवियों का ऐसा डर कि यहां के पुरुष पहनने लगे हैं फौलादी अंडरवियर


हालांकि, इस तस्वीर का दूसरा पहलू भी है. आलोचकों का मानना है कि रूसी राष्ट्रपति के शक्तिशाली होने का समर्थन करने वाली जमात ने ऐसी तस्वीर लोक मीडिया पर प्रसारित की है. इसके पीछे उनका मकसद पुतिन के समर्थन आधार को बढ़ाना है.


Read: नमक के मिसाइलों से इस देश में कराई जा रही है वर्षा


यह भी सच है ऐसे दावों को वैज्ञानिक तरीकों से अब तक साबित नहीं किया जा सका है जिससे इस पर विश्वास करना कठिन है. जब तक ये बातें साबित नहीं हो जाती इसे महज छवि निर्माण की संज्ञा दी जा सकती है.Next….


Read more:

अपने स्कूल वाले प्यार के लिये आपने भी किया होगा ये सब

आशिक मिजाज लड़के ने गर्लफ्रेंड की जीन्स पर क्यों जड़ दिया ताला

केवल भारत के इस जगह पर मिलती है ये रोग नाशक संजीवनी


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply