Menu
blogid : 14887 postid : 1114641

गाली देने पर देती हैं ये डॉलर

International Affairs
International Affairs
  • 94 Posts
  • 5 Comments

लोक मीडिया पर जहाँ विश्वभर के लोग एक दूसरे से जुड़ने लगे हैं, वहीं यह वैसी जगह बनकर भी उभरी है जहाँ लोग खुलेआम या अपनी पहचान छिपाकर लक्षित लोगों पर अपशब्दों की बौछारें करते हैं. लोक मीडिया की भाषा में इसे ट्रॉल कहते हैं.


सूजान कारलैंड
सूजान कारलैंड. संशोधित तस्वीर ट्विटर खाते से

इंटरनेट आधारित इस आभासी दुनिया में अपमानजनक शब्दों और अश्लील गालियों से निपटना लोक मीडिया खाताधारियों के लिये बड़ी समस्या बनकर उभरी है. इन्हीं समस्याओं से परेशान एक शोधकर्ता ने बेहद कल्याणकारी युक्ति निकाली है.


Read: त्वचा नहीं निखरने पर मर्द ने किया केस, मर्दों वाली क्रीम की कम्पनी पर 15 लाख का जुर्माना

ऑस्ट्रेलिया की एक महिला शोधकर्ता सूजान कारलैंड को उनके ट्विटर खाते पर तरह-तरह के अपमानजनक शब्दों को झेलना पड़ता था. इससे परेशान सूजान ने अपनी समझ से इन अपमानजनक ट्वीट्स से निपटने की युक्ति खोजी.


.jpgsusan carland
मध्य में सूजान ,संशोधित तस्वीर ट्विटर खाते से

अब जब कोई उन्हें ट्वीट के माध्यम से अपमानजनक शब्द कहता है तो वो प्रति ट्वीट एक ऑस्ट्रलियाई डॉलर यूनिसेफ को दान कर देती हैं. उन्होंने अपने ट्वीट के जरिये इसकी औपचारिक घोषणा भी की हुई है. सूजान कारलैंड एक टॉक शो की मेजबानी करने वाले वलीद ऐली की पत्नी है.

Read: इस फौजी ने पूरे विश्व को दिखाया भारतीय सैनिकों का सामर्थ्य

सूजान कारलैंड का मानना है कि उन्हें ये अपमानजनक शब्द एक धर्म विशेष को मानने के कारण कहा जाता है. एक अख़बार में अपने विचार प्रकट हुए उन्होंने उनके ट्विटर खाते पर किये जाने वाले अपमानजनक ट्वीट के बारे में लिखा है.Next…..

Read more:

वो फिल्में जो जोड़ती है पाकिस्तानियों को भारतीयों से

गेहूँ बेचकर अमेरिका बन गया सुपर पॉवर, लेकिन कालिख है कि छूटती नहीं

प्रेमिका के 900 पन्नों के लव लेटर ने सबके होश उड़ा दिए, जानिए एक पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की फिल्मी लव स्टोरी


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply