Menu
blogid : 14887 postid : 1115224

महिलायें भेज रही हैं पीएम को अपने मासिक धर्म की पूरी जानकारी

International Affairs
International Affairs
  • 94 Posts
  • 5 Comments

आयरलैंड में गर्भपात के विषय पर दशकों से विवाद चला आ रहा है. वहाँ गर्भपात तब तक विधिसम्मत नहीं है जब तक गर्भ से गर्भवती महिला की जान को खतरा न हो. सुरक्षित गर्भपात के लिये आयरिश महिलाओं को दूसरे देश जाना पड़ता है.


Irish woment protest


आयरलैंड में गर्भपात का मुद्दा तब अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में आया जब एक भारतीय मूल की महिला की मौत गर्भपात न करा पाने की वजह से हो गई. जनमानस में इससे उपजे आक्रोश और अंतराष्ट्रीय स्तर पर इसकी चौतरफा आलोचना के परिणामस्वरूप गर्भपात के कानून में संशोधन कर ‘प्रोट्क्शन ऑफ लाइफ ड्यूरिंग प्रेग्नेंसी एक्ट’ अस्तित्व में आया. इसके बावजूद वहाँ के कुछ नागरिक और संगठन इस कानून में और अधिक संशोधन की माँग कर रहे हैं.


Read: रोचक बातें: गुलजार केवल सफेद कपड़े ही क्यों पहनते हैं?



इस कानून में और संशोधन किये जाने की माँग करते हुए इन विरोधों से जुड़ी महिलायें अपने प्रधानमंत्री के ट्विटर खाते (@EndaKennyTD) पर अपने मासिक धर्म से संबंधित विस्तृत सूचनायेंं साझा कर रही हैं. उनका मानना है कि ऐसा करने से इस कानून में संशोधन हो पायेगा.


Read: पूरी दुनिया में बजता है इस देश के हुस्न का डंका, जन्म से ही तैयार होती हैं खूबसूरत हसीनाएं



लंबे समय तक रूढ़िवादी सामाजिक मान्यताओं वाले आयरलैंड में कुछ समय पहले ही जनमत संग्रह के जरिये समलैंगिकों को विवाह की स्वीकृति मिली है. आयरलैंड पहला देश है जिसने समलैंगिकों को विवाह की अनुमति दी है.Next…..


Read more:

प्रसिद्ध सूर्य मंदिर जिससे देखी जा सकती है पूरी कश्मीर घाटी

ये छह बातें जो आप रानी मुखर्जी के पति के बारे में नहीं जानते

एक ऐसा शिवलिंग जिसकी पूजा मनवांछित फल नहीं देती


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply