Menu
blogid : 14887 postid : 1178252

किसी शहर से कम नहीं है विश्व का सबसे बड़ा जहाज, जानिए क्या है इसमें

International Affairs
International Affairs
  • 94 Posts
  • 5 Comments

आपने बहुत सारी ऐसी फिल्में देखी होंगी जहां पानी के जहाज को प्रमुखता से दिखाया गया है. आपने देखा कि पूरी की पूरी फिल्म इन जहाजों के ईर्द-गिर्द घूमती रहती है. फिल्मों में इन विशाल जहाजों को देखकर आपकी आंखे खुली की खुली रह जाती है. यह तो बात हुई फिल्मी दुनिया के जहाजों के बारे में, लेकिन इस वक्त दुनिया बात कर रही है विश्व की सबसे बड़ी क्रूज शिप हारमनी ऑफ द सी की जिसकी पहली यात्रा के गवाह लगभग  70,000 बने हैं.


image09

फ्रांस के सां नाज़ेय के शिपयार्ड  से 120,000 टन के हारमनी ऑफ द सी क्रूज़ शिप को उसकी पहली समुद्र यात्रा के लिए रविवार को निकाला गया.


image10

दिखने में यह जहाज अपने आप में एक शहर की तरह है. इसकी चौड़ाई 66 मीटर जबकि लंबाई 362 मीटर है. इसकी ऊंचाई एफिल टावर से भी 50 मीटर ऊंची है.


image11


क्रूज 22 मई को अपने गंतव्य बार्सिलोना पहुंचेगा.


image08


18 डेक वाले इस जहाज में लोगों के लिए 23 स्विमिंग पूल, 50 पेड़ और 10000 पौधे भी लगाए गए हैं. इस जजाज को बनाने का काम 2012 में शुरू किया गया था…Next


read more:

वैज्ञानिकों का मानना है, पेशेवर पायलटों को पछाड़ कर अब कुत्ते उड़ाएंगे हवाई जहाज!

विराट आकार के चलते विश्व में मशहूर हैं ये 10 पानी के जहाज

अद्भुत नजारा: नदी के ऊपर नदी जिस पर चलता है पानी का जहाज

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply