Menu
blogid : 24235 postid : 1325851

संतान की सफलता मे माता-पिता का योगदान मुख्य ।

social welfare
social welfare
  • 41 Posts
  • 4 Comments

एक संतान के सम्पूर्ण जीवन मे उसके माता-पिता ही उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखते है । संतान के साथ साथ एक माता-पिता के लिए भी उसकी संतान बहुत महत्वपूर्ण होती है । एक संतान के लिए उसके माता-पिता सर्वोपरि होते है । जहाँ तक मेरा मानना है कि इस सम्पूर्ण विश्व मे एकमात्र माता-पिता ही वह होते है जो कभी भी अपनी संतान के प्रति बुरा व गलत भाव अपने मन मे नही रखते है । बात चाहे माता कि करे या पिता की दोनो का प्यार अपनी संतान के लिए मूल्यवान होता है । माता-पिता की सदैव यह चाह होती है कि उनकी संतान कभी भी किसी प्रकार के सुख व संसाधन से वंचित न रहे , यह बात अलग है कि माता-पिता स्वयं के लिए वो संसाधन न उपलब्ध करा सके हो लेकिन उनकी संतान को उस संसाधन को सुख अवश्य मिले एेसी चाह प्रत्येक माता-पिता अपनी संतान के लिए रखते है । एक बच्चे के जन्म से लेकर उसके भविष्य निर्माण तक सैकड़ो लोगो का योगदान रहता है । किन्तु उसके सफल भविष्य निर्माण मे एकमात्र माता-पिता ही वह होते है जिनका योगदान सबसे ज्यादा मुख्य व अहम होता है । माता-पिता के ज्ञान रूपी मार्गदर्शन के बिना संतान का सम्पूर्ण जीवन अंधकारमय होता है । संतान का जीवन तब तक अंधकार मे रहते है जब तक कि उसके जीवन पर माता-पिता का ज्ञान रूपी प्रकाश न पड़े । माता-पिता सदैव अपनी संतान की सफलता की कामना करते है । प्रत्येक माता-पिता की यह चाह होता है कि वह अपनी संतान को किसी श्रेष्ठ पद पर नियुक्त देखे । इस बात मे कोई दो राय नही है कि हमारे सम्पूर्ण जीवन मे हमारे माता-पिता का स्थान कोई भी नही ले सकता है । प्रत्येक माता-पिता यही चाहते है कि उनकी संतान समाज मे इतना नाम कमाएँ कि सम्पूर्ण समाज उसकी श्रेष्ठताओ का बखान करे । सम्पूर्ण समाज उसकी प्रशंसा करे । सच मे एकमात्र माता-पिता ही वह होते है जिनका उनकी संतान की उन्नति व सफलता मे मुख्य योगदान होता है ।

अमन सिंह (सोशल एक्टिविस्ट) बरेली
मो. 8265876348

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh