Menu
blogid : 9545 postid : 832502

मुझे इतना संवेदनशील मत बनाओ

V2...Value and Vision
V2...Value and Vision
  • 259 Posts
  • 3039 Comments

धर्म एक परिष्करण है .दुःख की बात यह कि विज्ञान जितने तेजी से आगे बढ़ रहा है धर्म के व्यापक अर्थ से मानव उतना ही दूर होता जा रहा है.

“मुझे इतना संवेदनशील मत बनाओ.”

हरा रंग लाल नहीं हो सकता ,लाल रंग हरा नहीं हो सकता पर संग्रहीभूत तो उसी एक सूर्य में होते हैं जो समस्त ऊर्जा का केंद्र है .सूर्य और उसकी धूप या उसकी किरणों में कुछ भी भेद नहीं है.मंदिर का यह कैसा प्रेम कि मस्जिद जल जाए और मस्जिद का कैसा प्रेम कि मंदिर टूट जाए .धर्म गलत हाथों में पड़ जाए तो औषधि को जहर कर दे और अगर सही विचारों में हो तो ज़हर औषध बन जाए.

स्वीकार्य हो तो ह्रदय का रूपांतरण जो सही अर्थों में धर्मान्तरण है सही मायनों में घर वापसी है .जैसा डाकू अंगुलिमाल में वाल्मीकि बन कर हुआ .जैसा अशोक महान में कलिंग युद्ध की हिंसा के बाद हुआ यही है असली घर वापसी ….रूपांतरण.जिसमें स्वप्रेरणा का महत्व है किसी बाह्य प्रभाव का कतई नहीं.ईश्वर की मूर्ति चाहे जैन धर्म में हो या हिन्दू धर्म में शेर और भेड़ साथ साथ बैठे मिलते हैं यह बहुत प्रतीकात्मक है .धर्म का स्वभाव ही यही है कि ऐसा प्रभाव उत्पन्न कर दे कि भेड़ को कोई भय नहीं और शेर को भेड़ को खाने की भी कोई भूख नहीं हो .
भारतीय संविधान अपने अपने धर्म के प्रचार प्रसार की छूट देता है पर अपनी इच्छा से धर्म को मानने पूजा अर्चना करने का भी मौलिक अधिकार देता है जो व्यक्ति विशेष का निजी अधिकार है जिसमें स्वप्रेरणा ही एकमात्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है .ऐसे में घर वापसी या धर्मांतरण (शब्दों का अंतर्विरोधी महाजाल)दोनों ही अस्वीकार्य है.
साक्षी महाराज को भी चार पांच बच्चों के जन्म की बजाये ज़रूरतमंद बच्चों को गोद लेने या उनकी मदद करने का सन्देश देना चाहिए यही असली धर्म है.
कल ही पैगम्बर मोहम्मद के कार्टून बनाने  की बात को लेकर पेरिस में फ़्रांस की प्रसिद्द और धार्मिक कट्टरपंथ के साथ मान्यताओं पर चोट करने वाली विवादित साप्ताहिक पत्रिका शार्ली हेब्दो के कार्यालय पर जिस तरह से आतंकियों ने हमला किया और १२ लोगों को मार कई अन्य लोगों को घायल भी किया उससे पूरी दुनिया सकते में है.धर्म के संस्थापकों ने कभी भी यह ना सोचा होगा कि धर्म इतना संवेदनशील मुद्दा बन जाएगा .आज वैश्विक ग्राम की अवधारणा तकनीक विकास के विमान पर सवार तेजी से आगे बढ़ रही है,चेतना और जागरूकता ने सात समंदर पार के लोगों को भी वैचारिक संबंधों में बाँध दिया है ऐसे में अभिव्यक्ति के माध्यम लेखन,वक़्तव्य,कार्टून पेंटिंग्स ड्रामा गीत संगीत के लिए माइक्रोस्कोपिक नज़रिया क्या अभिव्यक्ति का दम घोंटने सा नहीं लगता ???पर ऐसा होता रहा है.उन्मादी शक्तिशाली व्यक्ति की गलत बात को अभिव्यक्त करने से अंजाम उस बालक सा होता है जिसने एक राजा को वस्त्रहीन हो घूमते देख कर उसके सामने ही उसे नँगा कह दिया था जबकि अन्य लोगों ने राजा के नग्नता को नयी शैली मान प्रसंशा की थी और कुछ चुप रहे थे .दरअसल धर्म के नाम पर ऐसी संकीर्णता ,इतनी संवेदनशीलता धर्म के बाह्य आवरण से जुड़ने का यह परिणाम है…प्रत्येक धर्म के अपने कुछ प्रतिमान हैं जो उस धर्म विशेष के लोगों के लिए पूजनीय होते हैं और वे उन प्रतिमानों में ज़रा सा भी हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं कर सकते …..कृष्णा बंसी बजाते दिखाए जा सकते हैं पर नग्न समाधिस्थ नहीं ;उसी प्रकार महावीर नग्न समाधिस्थ दिखाए जा सकते हैं पर होठों पर बंसी माथे पर मुकुट के साथ नहीं …..श्री राम सूली पर नहीं दिखाए जा सकते और जीसस धनुष तोड़ते हुए नहीं….पारसी सिर्फ अग्नि  की ही पूजा करते हैं….मृत शरीर को चील कौओं को खाने के लिए किसी कुएँ में लटका देते हैं जो हिन्दू धर्म के सर्वथा विरोधः है पर यही विशेष धर्मों की विशेष व्यवस्था है .पेरिस की आतंकी घटना धर्म और इंसानियत के नाम पर एक बेहद दर्दनाक हमला है.यह अवश्य विचारने की बात है कि ऐसे वक़्त न तो पत्रकारिता बंद हो सकती है ना अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता पर अभिव्यक्ति की परिपक्वता ,संवेदनशीलता और विवेकशीलता अवश्य ध्यान में रखी जा सकती है.यह अवश्य ध्यान में रखा जा सके कि अभिव्यक्ति की शैली ऐसी हो कि सन्देश लोगों के समझ में भी आये और कोई विवाद भी ना उत्पन्न करे विशेष कर तब जबकि वे धर्म के बाह्य आवरण से जुड़े मुद्दे हों .धर्म सृजन करता है विध्वंश नहीं .यह आतंक तो धर्म के नाम पर उन्माद है क्योंकि उन्माद की कोई सीमा नहीं होती कोई होश नहीं होता है.यह धर्म के असली अर्थ को नकारने वाला कृत्य है .धर्म से सम्बंधित मामलों में अभिव्यक्ति से आहत होने पर विरोध के दूसरे तरीके भी हैं जो शांतिप्रिय हो सकते हैं आतंकी हमले या जान ले लेना विरोध का यह तरीका पूर्णतः अमानवीय और अस्वीकार्य है.आतंक की इस घटना की जितनी निंदा हो वह कम ही है.आतंक को तो बस बहाना चाहिए .वह ना उम्र देखता है न धर्म …इस आतंकी हमले में पुलिसकर्मी अहमद मेरबेट मुस्लिम थे उन्होंने आतंकी से दया की अपील भी की थी पर आतंकी ने उन्हें गोली मारी .पेशावर में स्कूली बच्चों पर आतंक की घटना भी इस बात का सबूत है कि आतंकी ना धर्म देखते हैं ना उम्र बस खून की नदियों से ही उन्हें लगाव है .आतंक एक ऐसे सिरफिरे शेर का सा व्यवहार करता है जिसके सामने सभी मेमने हैं वह शक्ति का बेजा प्रदर्शन करता और उन्हें धमकाता है ,”तुमने मेरे तरफ आने वाला पानी गन्दा क्यों किया .” तुमने नहीं तो तुम्हारे पूर्वजों ने किया और मैं उसका बदला तुमसे लूँगा.”ऐसे शेर को ख़त्म करने के लिए सभी को अपनी शक्ति लगा कर एकजुट होना होगा ठीक उस वीडियो में दिखाए जंगली भैसों की एकजुटता की तरह जिन्होंने शेर को हवा में उठा उठा कर पटका और भीगी बिल्ली बनने को मज़बूर कर दिया यह वीडियो अभी अभी खूब वायरल हुआ है .

कोई भी धर्म कभी मरने मारने की बात नहीं करता …

इबादत है दुखियों की इमदाद करना
जो नाशाद हों उनका दिल शाद करना
खुदा की नमाज़ और इबादत यही है
जो बर्बाद हों उन्हें आबाद करना .

(ईश्वर मृत आत्माओं को  शान्ति दें )

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply