Menu
blogid : 14266 postid : 1306670

मेरा वजूद

छोटी छोटी सी बाते
छोटी छोटी सी बाते
  • 49 Posts
  • 191 Comments

कुछ क़दम मेरे साथ चल कर तो देखतें,
मेरे जज़्बातों की बारीकियों को,
समझ कर तो देखते,
हो सकता है,
हो सकता है,
कुछ तस्वीरों में,
मेरे चेहरे बेमानी लगते हों,
पर कभी कोई तस्वीर मेरे दिल की,
निकाल कर तो देखते,
कुछ क़दम मेरे साथ चल कर तो देखतें ।
बस यूँही कुछ बदल सा गया अब मुझमें,
बस यूँही कुछ संकुचित सा हो गया अब मुझमें,
बस यूँही सपनों का टूट जाना,
बस यूँही मेरा ज़ेहन का बिखर जाना,
मेरी तुझसे जुड़ी प्रार्थनाओं को ,
एक पल महसूस करके तो देखते,
कुछ क़दम मेरे साथ चल कर तो देखतें,
तुम्हें शीघ्रता थी,
मौला से ताल्लुकात बढ़ाने की,
एक हसीन लम्हो को छोड़ जाने की,
मेरे हर वीरान रातों की,
हर अकेलेपन की ज़िम्मेदार तुम हो,
मेरे ज़िन्दादिली की मौत,
मेरे अश्क़ों के गुनहगार तुम हो,
मेरे मोहब्बत की इमारत में रह कर तो देखतें,
कुछ क़दम मेरे साथ चल कर तो देखतें ।

अब तू नहीं…
तो मेरा वजूद नहीं…
अब तू परमात्मा में है…
और मैं तेरी आत्मा में!!!

यतींद्र

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply