Menu
blogid : 5476 postid : 144

राहुल जी ! हमें तो हर रोज़ गुस्सा आता है

kahi ankahi
kahi ankahi
  • 66 Posts
  • 3690 Comments

कॉंग्रेस के युवराज राहुल गाँधी जब जब उत्तर प्रदेश के दौरे पर होते हैं , वो इस प्रदेश के बारे में बड़े नेक ख्याल रखते हैं | कल को ही जब वो भदोही के दौरे पर थे तो उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में उन्हें गुस्सा आता है | सही बात है ! गुस्सा आना भी चाहिए | लेकिन मैं राहुल जी से पूछना चाहता हूँ , आपको आंध्र प्रदेश जाकर गुस्सा नहीं आता ? आपको महाराष्ट्र के किसानो की हालत देखकर गुस्सा नहीं आता ? आपको , आपकी ही नाक के नीचे बैठी भ्रष्ट मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर गुस्सा नहीं आता ? आपको राष्ट्रमंडल के घोटाले देखकर गुस्सा नहीं आता ? सबसे बड़ी बात , आपको देश के हालात देखकर गुस्सा नहीं आता ? ये कौन सा तरीका है कि जैसे ही आप उत्तर प्रदेश में घुसते हैं आपके हाव भाव बदल जाते हैं | कहीं ये गुस्सा केवल इलेक्शन तक या इलेक्शन जीतने तक ही तो नहीं है ? आपका गुस्सा कहीं बनावटी तो नहीं ? अन्यथा आपको भी पता है कि भारत की आज़ादी के इन 65 वर्षों में अधिकांश समय तक कॉंग्रेस की ही सरकार राज्यों और केंद्र में रही है , आपने क्या कर दिया ? आपका गुस्सा तो कुछ सेकंड्स या कुछ मिनट्स के लिए ही होता है , जो टेलीविज़न पर छलक आता है , हम क्या करें ? हमें तो हर रोज़ , हर समय और 24 घंटे गुस्सा आता है ? हम किससे कहें ? हमारी कौन सुनेगा ? हमें तो 65 वर्षों से गुस्सा आ रहा है और अब भी आता है कि हमने कैसी सरकार को केंद्र में अपना रहनुमा बना रखा है | मैं ये नहीं कह रहा कि आपका गुस्सा जायज़ नहीं , मगर हमारे गुस्से का क्या ? हमारी सोच का क्या ? क्या आपने कभी अपनों से पूछा कि आपके लोगों ने इस मुल्क को क्या दिया ? क्या कभी आपने अपने मंत्रियों से पूछा कि आपने कितने घोटाले किये हैं ? राहुल जी हमारे गुस्से को भी समझिये | हमारा यानि भारत कि 120 करोड़ जनता का गुस्सा जिस दिन अपनी सीमाएं लांघकर बाहर निकल आया तो आप अपना गुस्सा भूल जायेंगे | अभी वक़्त है कि आप अपने गुस्से को जगजाहिर करें और सिर्फ उत्तर प्रदेश के हालात देखकर ही नहीं , भारत के हालात और अपने लोगों के कृत्यों को देखकर भी गुस्सा जाहिर करना सीखिए राहुल जी | इस मुल्क को आपसे बड़ी उम्मीदें हैं | अपना गुस्सा पाल के रखिये , शायद काम आये !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh